2017 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के बाद झारखंड की टीम अपने गृहनगर रांची पहुंची और बिना देरी किए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जेएससीए स्टेडियम) का दौरा किया। धोनी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रांची की पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया। एमएस धोनी को पिच क्यूरेटर के साथ चर्चा करते हुए देखा गया। स्पोर्ट्स्टार से बातचीत करते हुए जेएससीए सचिव देबाशीष चक्रबर्ती ने बताया कि धोनी पिच को लेकर बहुत सतर्क हैं और वह स्टेडियम का दौरा लगभग रोजाना करते हैं। वह टेस्ट से पहले पिच को बढ़िया रूप में देखना चाहते हैं। वह क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के संपर्क में रहते हैं और पिच की जानकारी हासिल करते हैं। वह चाहते हैं कि यह टेस्ट मैच यादगार हो। उन्होंने कहा, 'धोनी पिच को लेकर काफी सजग हैं। सभी चीजें ठीक हो, इसे ध्यान में रखते हुए वह रोजाना स्टेडियम का दौरा करते हैं। एमएस ने कुछ सलाह भी दी है। कोलकाता पहुंचने के बाद वह क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के संपर्क में रहे और पिच की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी रखी। भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के लिए बेक़रार है और धोनी तीसरे टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं। इसलिए वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।' बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करते ही रांची का जेएससीए स्टेडियम देश का 26वां टेस्ट स्थल बन जाएगा। इस मैदान ने पहले चार वन-डे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें भारत ने दो जबकि मेहमान टीम ने एक मैच जीता। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने यहां आयोजित एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज की थी। इस स्थान पर आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के कुछ मैच भी खेले जा चुके हैं। बहरहाल, यह खुलासा हुआ है कि जेएससीए ने एस.बी.सिंह के मार्गदर्शन में तीन पिच तैयार की हैं। एक पिच पर काफी हरी घास है जबकि दूसरी में कम घास है। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी पिच का चुनाव करेगी, जिसमें घास न के बराबर है। हालांकि, जेएससीए को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है कि किस तरह की पिच तैयार करना है, लेकिन सचिव ने संकेत दिए हैं कि वह ऐसी पिच मुहैया कराएंगे जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। हालांकि, जेएससीए क्यूरेटर एसबी सिंह ने दावा किया है कि तीसरे टेस्ट में संतुलित पिच उपलब्ध कराई जाएगी, जहां बल्लेबाजों को भी अच्छे से हाथ खोलने का मौका मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैच अंतिम दिन तक चलने की उम्मीद है और चौथी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किल होगी क्योंकि गेंद तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू कर देगी।