भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से बैंगलोर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए चिन्नास्वमी स्टेडियम की पिच के हाल का खुलासा कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद मेजबान टीम अब दूसरे टेस्ट मैच पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। वहीँ मेहमान टीम के धमाकेदार जीत के बाद हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 333 रनों से पराजित किया था। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी एक टेस्ट मैच की दो पारियों में 150 रन नहीं बना सकी थी, जिसकी बदौलत महमान टीम ने विराट कोहली वाली टीम इंडिया को तीन दिन में ही परास्त कर दिया था। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचीव आर सुधाकर राव ने बैगलोर की पिच को लेकर बताया "हम एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के मतलब की पिच तैयार करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि टेस्ट मैच पूरे पांच दिनों तक चल सके, हम यह नहीं चाहते कि मैच 2 दिन में या 3 दिन के अंतराल में ही ख़त्म हो जाए" "इसलिए हमने पिच को पानी देना बंद नहीं किया है, हम मैच शुरू होने के 3 दिन पहले से पिच को और ज्यादा पानी देने की कोशिश करेंगे" इसके बाद उन्होंने कहा "मैच के शुरूआती दो दिनों तक बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज़ गेंदबाजों को भी मदद प्रदान करेगी, लेकिन उसके बाद पिच थोड़ा टर्न लेना शुरू कर देगी, जैसे-जैसे वक़्त गुज़रता जाएगा पिच उतना ज्यादा टर्न लेना शुरू कर देगी, हम उसमे थोड़ा नमी भी रख सकते हैं" गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है और इस मैच को मेहमान टीम 333 रनों से जीत चुकी है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा।