INDvAUS: एकदिवसीय श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट जाएंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। कमिंस एकदिवसीय श्रृंखला खत्म होने के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हे आराम देने का फैसला किया है ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज की तैयारी पूरी तरह से कर सकें। हालांकि पैट कमिंस की जगह टी20 श्रृंखला में कौन सा गेंदबाज खेलेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि ' पैट कमिंस ने इस साल काफी सारी क्रिकेट खेली है। इससे पहले चोट की वजह से वो काफी समय तक मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी फिटनेस अभी काफी अच्छी है। लेकिन हमारा मानना है कि एशेज से पहले उनको थोड़ा आराम देना ज्यादा सही रहेगा। इससे वो मानसिक और शारीरिक दोनों रुप से तरोताजा महसूस करेंगे' । आपको बता दें पैट कमिंस चोटिल नहीं हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हे आराम दिया है ताकि शेफील्ड शील्ड सीजन से पहले वो थोड़ा तैयारी कर सकें। शेफील्ड सीजन को एशेज से पहले वॉर्म अप के तौर पर देखा जा रहा है। शेफील्ड सीजन में कमिंस अपनी घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स के लिए मैच खेलेंगे। 27 अक्टूबर से शेफील्ड सीजन की शुरुआत होगी। आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से पीछे है। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिंसन जैसे दिग्गज गेंदबाज टीम में पहले से ही नहीं हैं। ऐसे में अब पैट कमिंस के वापस जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम और कमजोर हो जाएगी। ये सभी गेंदबाज चोट से उबर रहे हैं या फिर एशेज की तैयारी कर रहे हैं। इन दिग्गज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुवाई नाथन कुल्टर नाइल और पैट कमिंस ने की। दोनों गेंदबाजों ने भारत के पहले 2 मैचों में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से कंगारु टीम को हार का सामना करना पड़ा।