भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में उनके हिस्सा लेने की कोई पुष्टि देर रात या मैच के दिन सुबह ही हो सकेगी। मैच से पहले की प्रेस कांफ्रेंस में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह अगर 100 प्रतिशत फिट हुए तो ही मैच खेलेंगे। विराट ने कहा, 'जब हम चोट पर ध्यान देते है तो मैंने कहना चाहूंगा कि अन्य लोगों से अलग नहीं हूं। टीम के अन्य सदस्यों के समान मेरे ऊपर भी वही प्रक्रिया लागू होती है। किसी के लिए विशेष उपचार नहीं होता है। अगर मैं 100 प्रतिशत फिट हुआ तो ही मैच में खेलूंगा। यह सिर्फ परिस्थिति पर निर्भर करेगा कि मुझे मैदान में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। मुझे अगर फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा तो मैदान में जा सकूंगा।' यह भी पढ़ें : विराट के स्वाभिमान की चिंता नहीं करने के लिए बीसीसीआई पर भड़के अनुराग ठाकुर कोहली ने साथ ही कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट ने मुझे फैसला लेने के लिए अधिक समय दिया है और मैं आज देर रात या फिर कल सुबह मैच की शुरुआत से पूर्व ही कोई फैसला ले सकूंगा। कोहली ने कहा, 'यह प्रतियोगिता से बहुत अलग है। फिजियो अधिक समय देना चाहते हैं ताकि मैं अपने आप का परिक्षण कर सकूं और आज रात या कल सुबह फैसला कर सकू। मेरे ख्याल से हमें फिजियो के साथ इस बारे में फैसला लेने पर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।' यह पूछने पर कि वह दबाव में हैं तो कोहली ने कहा, 'जी हां आपको फिट होने के लिए कड़ी मेहनत करना होगी। कई बार आपको समझना होता है कि आपका शरीर कैसा साथ दे रहा है। यह चोट फिटनेस में कमी के चलते नहीं बल्कि मैदान के दौरान लगी। यह सभी चीजें ध्यान रखना होती है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि फिजियो के साथ किसी प्रकार का फैसला लेने से पहले मुझे थोड़े समय तक सोचना जरुरी है।