भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को धर्मशाला में अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया जबकि शेष टीम ने कड़ी मेहनत की। रांची टेस्ट में अपने दाएं कंधे में चोट लगा बैठे कोहली हालांकि टीम के साथ मैदान पर उपस्थित रहे और कुछ थ्रोडाउन्स किए, लेकिन बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा व निर्णायक टेस्ट मैच धर्मशाला में शनिवार से शुरू होगा। भारतीय टीम ने कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया। मैदान में मौजूद सूत्रों से जानकारी मिली कि अभ्यास सत्र के दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों का जोश चरम पर दिखा और वह चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने की तैयारी में पूरी तरह जुटे दिखे।
भारतीय टीम दार्शनिक मैदान पर मंगलवार को पहुंची थी। बुधवार को आराम करने के बाद मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को कड़ा अभ्यास किया। कोहली के अलावा ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ओवर किए जबकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अपने शॉट चयन पर अधिक ध्यान लगाया।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के समर्थन में उतरे चेतेश्वर पुजाराधर्मशाला के पिच क्यूरेटर के मुताबिक तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का मध्यक्रम अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर टिका होगा क्योंकि कप्तान विराट कोहली मौजूदा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आए। पुजारा अभी फॉर्म में है, जिन्होंने रांची टेस्ट में रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाया। वहीं भारतीय टीम को अजिंक्य रहाणे से भी बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी, जो अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। मेहमान टीम ने रांची टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी और वह चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं भारतीय टीम भी शानदार लय में है और वह धर्मशाला में जीत दर्ज करके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।