भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बैंगलोर टेस्ट के दौरान DRS विवाद पर काफी कुछ कहा जा चुका है और अब समय आ गया है कि दोनों टीमें अपना पूरा ध्यान क्रिकेट के मैदान पर लगाएं। रांची में गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 28 वर्षीय कोहली ने कहा कि अब ध्यान रांची और धर्मशाला टेस्ट पर लगाने की जरुरत है तथा साथ ही कहा कि क्रिकेट महत्वपूर्ण हैं और अन्य मुद्दों को पीछे रखने की जरुरत है। कोहली ने कहा, 'DRS मामले पर काफी कुछ कहा जा चुका है। अब समय आ गया है जब हमारा ध्यान सीरीज के बचे हुए मैचों पर लगे। अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है। इसका मजा किरकिरा नहीं करना चाहिए। हम रांची में हैं और हमें कल पर ध्यान देने की जरुरत है। दोनों टीमों के लिए जरुरी है कि वह बैंगलोर से ऊपर उठे। मेरे ख्याल से अब ध्यान सीरीज पर लौटना चाहिए क्योंकि यहां प्राथमिकता क्रिकेट है। बाकी चीजें पीछे रखी जाना चाहिए।' बैंगलोर टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ काफी कड़े बयान दिए थे। इससे क्रिकेट जगत में उथल-पुथल मच गई थी। यह पूछने पर कि अपने बयान पर कोई खेद है तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा उस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से जो भी मैंने कहा, मुझे उस पर पछतावा नहीं है। मगर उसी समय, वहां क्रिकेट खेलने की जरुरत है। परिपक्व फैसला होगा आगे बढ़ जाना।' रांची की पिच से संकेत मिले हैं कि यह टेस्ट जल्दी ख़त्म होगा। हालांकि बैंगलोर में देखने को मिला था कि पिच पर थोड़ी घास है, लेकिन मैच के दिन उसे हटा दिया गया था। अब रांची में भी ऐसा किया जाएगा, यह तो वक़्त ही बताएगा। रांची देश का 26वां स्थान बन गया है जहां टेस्ट मैच का आयोजन होगा। इसके बाद टीमें धर्मशाला की ओर रुख करेंगी जहां टेस्ट सीरीज का चौथा व अंतिम मैच 25 मार्च से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो आप यहां देख सकते हैं :