INDVAUS: युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को दो नई गेंद इस्तेमाल करने वाली बात का जवाब दिया

पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कंगारू कप्तान को शानदार जवाब दिया है। उन्होंने स्टीव स्मिथ के दो नई बॉल इस मैच में दोनों छोर से इस्तेमाल करने को लेकर बयान दिया।

बकौल चहल "21 ओवर का मैच होना ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लस पॉइंट था क्योंकि नियम टी20 के अनुसार नहीं थे और एक्स्ट्रा फील्डर हमेशा सर्कल के अंदर था। अगर वे जीत जाते, तो कहते कि दोनों तरफ से नई गेंद का प्रयोग उनके लिए प्लस पॉइंट रहा। अगर टी20 में दोनों तरफ से नई गेंद इस्तेमाल होती है, तो बल्लेबाज के लिए अच्छा होता है।"

आगे उन्होंने कहा कि विकेट में कुछ था और हमारे गेंदबाजों ने इस पर अच्छी गेंदबाजी की यह हमारे लिए लाभदायक था। नई गेंद हो या पुरानी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने जिस तरह शुरुआत की वह अच्छा रहा। शुरू से ही हम उन पर दबाव बनाने में कामयाब रहे और वापस मैच में नहीं आने दिया।

गौरतलब है कि पहले मैच में 26 रनों से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा था कि लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने का कारण दोनों छोर से नई गेंद इस्तेमाल होना रहा। उन्होंने भारत की शुरुआत का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमारी टीम अच्छी नहीं खेली।

आईसीसी ने 2011 में वन-डे मैचों में दोनों तरफ से एक-एक नई गेंद इस्तेमाल करने का नियम लागू कर दिया था। उसी के तहत चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच को 21 ओवर का करने के बाद भी नई गेंदों का प्रयोग किया गया। आईसीसी ने ऐसा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर फायदा पहुंचाने के लिए किया। टी20 क्रिकेट में ऐसा नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 30 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी का भी अंत किया था।