रविचंद्रन अश्विन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 188 रनों के लक्ष्य की रक्षा करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 112 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के साथ ही यह सीरीज काफी रोमांचक हो चुकी है और रांची में खेला जाने वाला अगला टेस्ट काफी कमाल का होने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नजर :
- भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा। अश्विन के 269 विकेट हैं जबकि बेदी के 266 विकेट ही हैं।
- अश्विन ने घरेलू जमीन पर 30वां टेस्ट खेलते हुए 200 विकेट भी पूरे किये। ऐसा करने वाले चार भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज यह कारनामा अश्विन के नाम ही दर्ज है।
- भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 188 रन के लक्ष्य की सफल रक्षा की, जो कि टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी में संयुक्त रूप से चौथा सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य की रक्षा करना है। भारत ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 107 रन के लक्ष्य की सफलतापूर्वक रक्षा की थी, जो कि रक्षा करने के मामले में न्यूनतम सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
- यह तीसरा मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 188 रन के अंदर के स्कोर की रक्षा की हो। इससे पहले 2004 में मुंबई में 107 रन जबकि 1981 में मेलबर्न में 143 रन की रक्षा की थी।
- अश्विन ने 25वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (35) के नाम दर्ज है।
- यह टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब चार गेंदबाजों ने एक पारी में 6 विकेट लिए हो। बैंगलोर टेस्ट में जोश हेजलवुड, नाथन लायन, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने यह कारनामा किया।
- उमेश यादव ने सातवीं बार शॉन मार्श को अपना शिकार बनाया। उमेश ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक बार शॉन मार्श को ही शिकार बनाया।
- अश्विन ने टेस्ट करियर में 9वीं बार डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया।
- इस टेस्ट जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि भारत की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत को कोई खतरा नहीं है भले ही अब रांची और धर्मशाला का नतीजा कुछ भी हो। भारतीय टीम 115 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बरक़रार है।
Edited by Staff Editor