पहले दिन खराब गेंदबाजी करने के बाद रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 451 रनों पर ऑल आउट कर दिया और उसके बाद सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत फिलहाल स्थिति मजबूत बना ली है। रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को आज झटका दिया, वहीं केएल राहुल की 67 रनों की बढ़िया पारी के बदौलत भारत ने दूसरे दिन 120/1 का स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पहला शतक लगाया, वहीं स्टीव स्मिथ ने 178 रनों की नाबाद पारी खेली। आइये दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं: # रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार पारी में 5 विकेट लिए। # ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पहला शतक बनाया और क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले सिर्फ 13वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डू प्लेसी, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, केएल राहुल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, महेला जयवर्दने, तमीम इकबाल, ब्रेंडन मैकलम, अहमद शहजाद और शेन वॉट्सन ने बनाया था। # अश्विन और जडेजा ने पहली पारी में 100 से ज्यादा रन दिए। इससे पहले जब दोनों ने दो बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए थे, तब भारत ने मैच जीता था। # केएल राहुल ने सीरीज में आना चौथा अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से बिना शतक के एक ही सीरीज में 4 अर्धशतक लगाने वाले राहुल चौथे बल्लेबाज बने। # पैट कमिंस ने अपनी वापसी के बाद पहला विकेट लिया, उन्होंने राहुल को आउट किया। # स्मिथ (178*) ने भारत के खिलाफ भारत में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले माइकल क्लार्क ने 2012-13 में 130 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ ने साथ ही 361 गेंदें खेलीं और सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड की बराबरी की। # केएल राहुल और मुरली विजय ने भारत के लिए इस सीरीज में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (91) की। # पिछले 8 बार में जब भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 400 से ऊपर का स्कोर बनाया, उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच उन्होंने जीता, दो ड्रॉ और एक टेस्ट टाई हुआ था।