रांची टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच ड्रॉ करवा लिया। आखिरी दिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शॉन मार्श के साथ मैच बचाने वाली साझेदारी की और भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। रविन्द्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे क्षोर से उन्हें अश्विन से बढ़िया साथ नहीं मिल सका और मैच ड्रॉ हो गया। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। आइये नज़र डालते हैं रांची टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर: # अश्विन ने 2016-17 सीजन के 12 टेस्ट में 78 विकेट लिए हैं और उन्होंने इस मामले में डेल स्टेन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्टेन ने 2007/08 में ये रिकॉर्ड बनाया था। # इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पहले टेस्ट के 7 मैचों के बाद भारत में कोई मैच ड्रॉ हुआ। # रविन्द्र जडेजा ने इस सीजन में अभी तक 67 विकेट ले लिए हैं और उन्होंने इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही जडेजा ने इस सीरीज में स्टीव स्मिथ को तीसरी बार आउट किया। # पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शॉन मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 373 गेंदों में 124 रनों की साझेदारी की। गेंदों के हिसाब से एशिया में दूसरी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जस्टिन लैंगर और साइमन कैटिच (391 गेंद, 2004 vs श्रीलंका) के नाम है। # जडेजा ने अपने करियर के 30 विकेट बल्लेबाज को बोल्ड करके लिया है और इस मामले में उनसे आगे भारत के बाएँ हाथ के स्पिनरों में सिर्फ वीनू मांकड़ और बिशन सिंह बेदी मौजूद हैं। # रविन्द्र जडेजा की औसत भारतीय ज़मीन पर 18.83 है और इस मामले में वो विश्व में पांचवें नंबर पर हैं। (योग्यता - कम से कम 100 विकेट) # भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में आखिरी बार 2008 में मैच ड्रॉ हुआ था (दिल्ली टेस्ट), उसके बाद 9 टेस्ट मैचों में भारत ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 1 टेस्ट जीता था। # ऑस्ट्रेलिया ने अगर धर्मशाला टेस्ट जीत लिया या ड्रॉ भी करवा लिया, तो फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर उनका कब्ज़ा बरकरार रहेगा।