भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि पहले सेशन के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का विकेटकीपिंग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने सबसे पहले बाई के रूप में काफी ज्यादा रन दे दिए और उसके बाद ट्रैविस हेड का एक शानदार कैच भी ड्रॉप कर दिया।
स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पिच से भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी मूवमेंट मिल रहा था लेकिन केएस भरत विकेटों के पीछे सही से गेंद को कलेक्ट नहीं कर पा रहे थे। लेट मूवमेंट होने की वजह से केएस भरत गेंद को सही तरह से जज नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से कई गेंद उनसे मिस हो गई। ऑस्ट्रेलिया के पहले 15 रन में से 8 रन बाई के रूप में आए थे। केएस भरत विकेटों के पीछे गेंद को सही तरह से कलेक्ट नहीं कर पा रहे थे।
इस दौरान केएस भरत ने उमेश यादव की गेंद पर ट्रैविस हेड का कोच ड्रॉप करके उन्हें जीवनदान भी दे दिया। इसके बाद केएस भरत के कीपिंग की काफी आलोचना हुई और लोगों ने उनकी तुलना कामरान अकमल से की।
केएस भरत की विकेटकीपिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
केएस भरत में 'के' का मतलब आज कामरान अकमल है।
केएस भरत स्टंप्स के पीछे आज कुछ ऐसा कर रहे थे।
केएस भरत ने अभी तक केवल चार ही टेस्ट मुकाबले अपने करियर में खेले हैं लेकिन क्या कोई जानता है कि उन्हें टीम में रखने का मतलब क्या है। वो एक अच्छे कीपर हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई निशानी नहीं दिखी है। इसके अलावा वो टॉप-7 में भी बैटिंग नहीं कर सकते हैं।
केएस भरत के ऊपर रोहित शर्मा ने भरोसा जताया था लेकिन अभी तक वो उस पर खरे नहीं उतरे हैं।
केएस भरत का करियर कुछ इस तरह का है।