कामरान अकमल से हुई केएस भरत की तुलना...आसान कैच ड्रॉप करने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Nitesh
केएस भरत ने काफी खराब विकेटकीपिंग की
केएस भरत ने काफी खराब विकेटकीपिंग की

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि पहले सेशन के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का विकेटकीपिंग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने सबसे पहले बाई के रूप में काफी ज्यादा रन दे दिए और उसके बाद ट्रैविस हेड का एक शानदार कैच भी ड्रॉप कर दिया।

स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पिच से भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी मूवमेंट मिल रहा था लेकिन केएस भरत विकेटों के पीछे सही से गेंद को कलेक्ट नहीं कर पा रहे थे। लेट मूवमेंट होने की वजह से केएस भरत गेंद को सही तरह से जज नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से कई गेंद उनसे मिस हो गई। ऑस्ट्रेलिया के पहले 15 रन में से 8 रन बाई के रूप में आए थे। केएस भरत विकेटों के पीछे गेंद को सही तरह से कलेक्ट नहीं कर पा रहे थे।

इस दौरान केएस भरत ने उमेश यादव की गेंद पर ट्रैविस हेड का कोच ड्रॉप करके उन्हें जीवनदान भी दे दिया। इसके बाद केएस भरत के कीपिंग की काफी आलोचना हुई और लोगों ने उनकी तुलना कामरान अकमल से की।

केएस भरत की विकेटकीपिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएस भरत में 'के' का मतलब आज कामरान अकमल है।
K in KS Bharat stands for Kamran today
केएस भरत स्टंप्स के पीछे आज कुछ ऐसा कर रहे थे।
KS Bharat behind the stumps today https://t.co/bNWECvrIMc
केएस भरत ने अभी तक केवल चार ही टेस्ट मुकाबले अपने करियर में खेले हैं लेकिन क्या कोई जानता है कि उन्हें टीम में रखने का मतलब क्या है। वो एक अच्छे कीपर हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई निशानी नहीं दिखी है। इसके अलावा वो टॉप-7 में भी बैटिंग नहीं कर सकते हैं।
He’s only 4 tests into his career, but does anyone know what the point in having KS Bharat in the side is? Apparently he’s a ‘great’ keeper. But I’ve seen no evidence of that. And he certainly isn’t good enough to bat in the top 7. #INDvAUS #INDvsAUS
केएस भरत के ऊपर रोहित शर्मा ने भरोसा जताया था लेकिन अभी तक वो उस पर खरे नहीं उतरे हैं।
KS Bharat was given a vote of confidence by Rohit Sharma yesterday. He's not backed it up so far today.#INDvAUS
केएस भरत का करियर कुछ इस तरह का है।
KS Bharat’s career https://t.co/0gfspsdUIU
A wicket keeper is selected on either with Good keeping Skills with Average batting or a Average Keeping with Good Batting Skills. KS Bharat doesn't fit In any of those. And they Made Sanju Samson sit at home. #INDvAUS #AUSvIND

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment