INDvAUS: चौथे एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को 21 रनों से हराकर सीरीज की पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के 334/5 के जवाब में भारत का स्कोर 313/8 रहा। डेविड वॉर्नर को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम फ़िलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है और सीरीज का आखिरी मैच 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा। आइये नज़र डालते हैं चौथे मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली (36 पारी) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज़ कप्तान बन गये हैं। उन्होंने एबी डीविलियर्स (41) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। # डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 14वां शतक लगाया। डेविड वॉर्नर 100वें मैच में शतक लगाने वाले विश्व के आठवें और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। वॉर्नर के अलावा ये रिकॉर्ड गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद युसूफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेसकॉथिक और रामनरेश सरवन ने बनाया है। # पहले 25 एकदिवसीय में 500 रन और 25 विकेट का डबल बनाने वाले भारत के पहला और विश्व के 11वें ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या। # डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 231 रन जोड़े और ये चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही भारत में ये पहले विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, रिकॉर्ड गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स (235 vs भारत, 2000, कोच्ची) के नाम है। # रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। # भारत की ये 9 एकदिवसीय और 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद पहली हार थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने घर से बाहर 13 मैचों के बाद पहला मुकाबला जीता। इस दौरान उन्होंने 11 मैच हारे और मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। # भारत की तरफ से 100 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बने उमेश यादव। # हार्दिक पांड्या इस साल अभी तक 28 छक्के लगा चुके हैं और ये एक रिकॉर्ड है। उनके बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (26) का नंबर आता है।