धर्मशाला में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और शतक लगाकर भारत के खिलाफ अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड ने भी अर्धशतक लगाये, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर मेहमानों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी स्टंप्स से कुछ देर पहले 300 के स्कोर पर समाप्त हुई। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन (79) ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेते ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने डेल स्टेन (78) के रिकॉर्ड को तोड़ा। # कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने और कुल मिलाकर 288वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी। उन्होंने पहली पारी में ही 4 विकेट ले लिए। # धर्मशाला का ग्राउंड भारत में टेस्ट आयोजित करने वाला 27वां ग्राउंड बन गया। # स्टीव स्मिथ ने 99 पारी में 20 शतक पूरे किये। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और उनसे आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन (55), सुनील गावस्कर (93) और मैथ्यू हेडन (95) ने इससे कम पारियां ली हैं। # स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में तीसरा शतक लगाया और भारत में एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बने। एलिस्टेयर कुक ने 2012 में ये रिकॉर्ड बनाया था। स्मिथ ने इसके अलावा भारत के तीन नए टेस्ट मैदानों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। # स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ आखिरी आठ टेस्ट में सात शतक लगाये हैं। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अद्भुत रहा है। # लगातार 54 टेस्ट खेलने के बाद पहली बार विराट कोहली को मैच से बाहर बैठना पड़ा। # अजिंक्य रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बने। # पिछले 9 महीनों में तीन चाइनामैन गेंदबाज टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। कुलदीप यादव से पहले श्रीलंका के लक्षण संदकन और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी ने ये रिकॉर्ड बनाया था।