INDvAUS: डैरेन लेहमन सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं रहेंगे

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय मुख्य कोच डैरेन लेहमन उनके साथ भारत में नहीं रहेंगे। यह फैसला बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटने के बाद लिया गया है। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने जीता था और दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने में सफलता प्राप्त की।

डैरेन लेहमन चयन समिति के पैनल में भी सदस्य हैं और उन्होंने 2017-18 की एशेज पर फोकस करने के उद्देश्य से कहा है कि वे भारत दौरे पर टीम के साथ नहीं रहेंगे। इस वर्ष इंग्लैंड के साथ एशेज के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया आयोजित कर रहा है। यह सीरीज 23 नवम्बर से शुरू होगी। ख़बरों के अनुसार लेहमन ने इस सीरीज के लिए अभी से ही टीम बनानी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच डेविड सैकर को लेहमन की जगह टीम के कोच की भूमिका निभानी होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन ने कोच को चिंतित होने का सबब दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज से पहले अब सिर्फ 11 सप्ताह का समय बचा है ऐसे में डैरेन लेहमन का चिंतित होना भी लाजमी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और नाथन लायन का स्थान सुनिश्चित नजर आता है और दोनों ने बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन किया है।

एशियाई जमीन पर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का श्रेष्ठ प्रदर्शन लायन के नाम है, जिन्होंने 154/13 के शानदार आंकड़े के साथ बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट हराया। इसके अलावा उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 22 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज होने का गौरव भी हासिल कर लिया है। लायन इस वर्ष सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नम्बर पर हैं।

लेहमन के नहीं रहने की दशा में सहायक कोच ऑस्ट्रेलिया के कोच पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। 5 वन-डे और तीन टी20 मैच खेलेगी। पहला वन-डे 17 सितम्बर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वन-डे 21 सितम्बर को कोलकाता में खेला जाएगा। तीसरा, चौथा और पांचवां मैच क्रमशः इंदौर, बेंगलुरु और नागपुर मे आयोजित होंगे।