IND vs AUS: ब्रिस्बेन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? हेड टू हेड समेत सभी आंकड़ों पर एक नजर

पैट कमिंस और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
पैट कमिंस और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

India vs Australia Brisbane Test Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोचक सफर जारी है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बराबरी की टक्कर के बाद अब 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Ad

इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज का पर्थ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में अपने नाम किया था, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने जोरदार पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। अब दोनों ही टीमें ब्रिस्बेन में होने वाले सीरीज के अगले टेस्ट मैच में पूरा जोर लगाने के लिए उतरेंगी।

Ad

वर्ल्ड क्रिकेट की 2 सबसे बेहतरीन टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट की जंग काफी पुरानी है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 109 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 46 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 33 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। इसके अलावा 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

ब्रिस्बेन में कैसा रहा है भारतीय टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड?

भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में काफी लंबे समय से खेली है। वो अब तक इस मैदान में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है, चलिए डालते हैं एक नजर।

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया का प्रदर्शन- 7 टेस्ट, 1 जीत, 5 हार, 1 ड्रॉ

सर्वोच्च स्कोर- 409 रन (120.1 ओवर)

न्यूनतम स्कोर- 58 रन (21.3 ओवर), 1947

सबसे बड़ी जीत- भारत ने 2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था, जिसमें ऋषभ पंत जीत के हीरो रहे थे।

सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर- सौरव गांगुली: 144 रन (2003)

सबसे ज्यादा शतक- एम. जयसिम्हा, सौरव गांगुली और मुरली विजय 1-1 शतक

सबसे ज्यादा अर्धशतक- रूसी सुरती, 2 अर्धशतक

सबसे ज्यादा विकेट- ईरापल्ली प्रसन्ना- 8 विकेट (2 टेस्ट मैच)

बेस्ट बॉलिंग आंकड़ें एक पारी में- ईरापल्ली प्रसन्ना 33.4 ओवर में 104 रन देकर 6 विकेट (1968)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications