अपने दिलचस्प ट्वीट के लिए मशहूर पूर्व भारतीय विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद मजाकिया लहजे में एक बार फिर ट्वीट किया। ज्ञात हो भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारुओं को 2-1 से हराया है। मैच के बाद सहवाग ने अपने ही अंदाज में पुरस्कारों की घोषणा की तथा इसका नाम 'घरेलू पुरस्कार' रखा। सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि घरेलू सीजन समाप्त हुआ और अब पुरस्कारों का समय है। इसके बाद उन्होंने वीरू घरेलू अवार्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम लिखे। वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट में चेतेश्वर पुजारा को इंवर्टर, रविन्द्र जडेजा को टुल्लू पम्प, केएल राहुल को स्टेबलाइजर तथा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ट्यूबलाईट बताया गया। The home season comes to an end and it's time for #ViruGhareluAwards Pujara- Inverter Jadeja-TulluPump Stabilizer- L Rahul Smith- Tubelight pic.twitter.com/glwId31Znc — Virender Sehwag (@virendersehwag) 28 March 2017 पिछले कुछ वर्षों में सहवाग ने अपने विचारों को सोशल मीडिया पर व्यक्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। फिर चाहे वो किसी का जन्मदिन हो या दो टीमों के बीच मैच हो, सहवाग ने अपने ट्वीट्स के जरिये दुनिया को एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाया है। विवादों और छींटाकशी से भरी रही सीरीज में भारत ने अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी उठाई। भारत के लिए केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ते हुए चौथे दिन के पहले सत्र में ही 106 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मैच समाप्त कर दिया। सहवाग द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को इस प्रकार का नाम देने के पीछे बेंगलुरु टेस्ट में उनका व्यवहार भी हो सकता है। गौरतलब है कि स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम में ईशारा करते हुए पूछा था कि रिव्यू लेना है या नहीं। इसके बाद अम्पायर नाइजल लॉन्ग बीच में आए और उन्हें वापस जाने को कहा था।