भारत के खिलाफ पुणे में आज से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर मैट रेंशॉ को पेट की तकलीफ के कारण रिटायर होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के गिरने के बाद रेंशॉ ने मैदान पर वापसी की और फिर अर्धशतक भी बनाया। जब रेंशॉ को 'रिटायर्ड इल' होना पड़ा था, तब वो 36 रन बनाकर खेल रहे थे। डेविड वॉर्नर के आउट होने के तुरंत बाद रेंशॉ मैदान से बाहर दौड़ते हुए चले गए थे और ये देखकर सभी को काफी आश्चर्य लग रहा था।
मैदान से जाने से पहले रेंशॉ ने कप्तान स्टीव स्मिथ और अंपायर नाइजेल लॉन्ग से बात की और फिर अगले बल्लेबाज शॉन मार्श को बल्लेबाजी के लिए आने को इशारा किया। जब ऑस्ट्रेलिया को चाय से पहल तीसरा झटका लगा, तब रेंशॉ फिर से खेलने आये और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रेंशॉ ने इस पारी में 68 रन बनाये और अश्विन की गेंद पर आउट हुए। पुणे की पिच ने पहले दिन से टर्न लेना शुरू कर दिया है और इसी वजह से कोहली ने अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई थी, लेकिन रेंशॉ और वॉर्नर ने शुरुआत में भारत को सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि बाद में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-हनस कर दिया, जिसे बाद में मिचेक स्टार्क ने सम्भाला। रेंशॉ के इस तरह से मैदान से बाहर जाने के बाद ट्विटर पर लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं: