विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 105 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाये थे और उन्हें पहली पारी में 155 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143/4 है और अब उनकी कुल बढ़त 298 रनों की हो गई है। भारतीय टीम के लिए इस मैच में अब वापसी काफी मुश्किल लग रही है और हार से उन्हें सिर्फ चमत्कार ही बचा सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आज स्टीव ओ'कीफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। केएल राहुल ने सिर्फ अर्धशतक लगाया और 64 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आइये नज़र डालते हैं पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र: # विराट कोहली भारत में पहली बार 0 पर आउट हुए। इससे पहले वो टेस्ट क्रिकेट में 4 बार 0 पर आउट हुए थे। एक बार वेस्टइंडीज, एक बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार इंग्लैंड में कोहली ने खाता नहीं खोला था। इसके अलावा कोहली 104 अंतर्राष्ट्रीय पारियों के बाद 0 पर आउट हुए, इससे पहले वो 2014 में कार्डिफ एकदिवसीय में इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट हुए थे। # भारतीय टीम 105 रनों पर ऑल आउट हो गई और ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। 2004 मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम 104 रनों पर ऑल आउट हुई थी। # भारतीय टीम के आखिरी 7 विकेट 11 रनों के अंदर गिरे, इससे पहले 2008 अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के आखिरी 7 विकेट 55 रनों में गिरे थे। साथ ही 44 रनों तक भारत के 3 विकेट गिर चुके थे, इससे पहले 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भारत के पहले 3 विकेट 31 रनों पर गिरे थे। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आठ गेंदों के अंदर भारत ने 4 विकेट गंवाए। # अश्विन ने इस घरेलू सीजन में अभी तक 67 विकेट लिए हैं और उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कपिल देव के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। # स्टीव ओ'कीफ भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। इससे पहले रे ब्राइट और माइकल क्लार्क ने ये रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही स्टीव ओ'कीफ गेंदबाजी में भारत में पारी की शुरुआत करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। # अश्विन ने वॉर्नर को सातवीं बार आउट किया। # स्टीव स्मिथ ने अपना 21वां अर्धशतक बनाया और इसके अलावा भारत के खिलाफ उन्होंने सातवें टेस्ट में 1000 रन भी पूरे किये। # केएल राहुल ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक बनाया।