भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले एक निराशा करने खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल मैच के दौरान तेज़ बारिश होने की संभावना है और ऐसे में ये बेहद अहम मुकाबला रद्द भी हो सकता है। गौरतलब है कि हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इससे जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है। हालाँकि मैच पर ज्यादा प्रभाव न पड़ने की पूरी तैयारी की गई है और क्यूरेटर वाईएल चंद्रशेखर ने बताया कि बारिश के कारण विकेट को कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसके अलावा आउटफील्ड को भी सूखाने के लिए पंखों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब उम्मीद यही है कि कल मैच के दौरान बारिश न हो और दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिले। भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पहले अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया।
A bit of fun and laughter followed by an intense nets session. #TeamIndia gear up for the final T20I tomorrow in Hyderabad. #INDvAUSpic.twitter.com/J9DyQYCQiy
— BCCI (@BCCI) October 12, 2017
एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था, लेकिन टी20 सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद भारत ने दूसरा मैच आठ विकेट से गंवा दिया और इसी वजह से हैदराबाद में खेला जाने वाला मैच बेहद महत्वपूर्ण है, जहाँ दोनों टीमें सीरीज जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगी।