मुझे भी नहीं मालूम कि मैं मैच के दौरान विकेट कैसे ले लेता हूँ: केदार जाधव

Rahul

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया। सीरीज में कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कमाल दिखाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनस और भारत के हार्दिक पांड्या के साथ केदार जाधव का नाम शामिल है। क्रिकेट में पांड्या और स्टोइनस एक पूर्ण रूप से ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हैं लेकिन जाधव टीम के लिए एक बल्लेबाज के साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं और उनका गेंदबाजी में विकेट लेना काफी कारगर साबित हो रहा है। अपनी गेंदबाजी के राज का खुलासा, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के द्वारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दिए गए इंटरव्यू में केदार जाधव ने अपनी पार्ट टाइम गेंदबाजी का खुलासा करते हुए कहा कि मेरा विश्वास कीजिये, मुझे भी नहीं पता कि मैं मैच में विकेट कैसे ले जाता हूँ। मैं इस प्रदर्शन से खुश हूँ और टीम के लिए अपना अहम योगदान देता आ रहा हूँ। गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन से मेरी बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास देखने को मिलता है, जो एक ख़िलाड़ी के रूप में आपके लिए बेहतरीन है। सीरीज के चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन जाधव ने डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर मेहमान टीम की लय को बिगाड़ दिया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लगातार अंतराल में विकेट गिरते चले गए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी केदार जाधव ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया था। केदार जाधव ने नागपुर वनडे में पहली बार 10 ओवर फेंकते हुए 48 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में अपना योगदान केदार ने बखूबी दिया।