INDvAUS, पांचवां एकदिवसीय: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा

नागपुर में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 242/8 का स्कोर बनाया और इसमें सिर्फ डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। भारत के पास सीरीज को 4-1 से जीतने और आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मेहमानों ने केन रिचर्डसन की जगह जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल किया। भारतीय टीम में फिर से तीन बदलाव हुए और उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने 66 रनों की शुरुआत दी, लेकन 12वें ओवर में फिंच 32 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर ने अर्धशतक तो बनाया, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने शिकंजा कसते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी की रफ़्तार पर रोक लगा दी। वॉर्नर 53, स्टीव स्मिथ 16 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 13 रन बनाकर आउट हुए। 25वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/4 था। यहाँ से मार्कस स्टोइनिस (46) और ट्रैविस हेड (42) ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन दोनों बल्लेबाज 5 रन के अंदर आउट हुए और अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सके। 50 ओवरों के बाद स्कोर 242/9 रहा। मैथ्यू वेड ने 20 और जेम्स फॉकनर ने 12 रन बनाये। पैट कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रन बनाये। अक्षर पटेल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 242/9 (डेविड वॉर्नर 53, अक्षर पटेल 3/38)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications