घरेलू सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल से पुणे में खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में पहली बार टेस्ट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है और ये भारत का 25वां टेस्ट ग्राउंड है। भारतीय टीम इस सीजन में पहले तीन टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड, फिर पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड, एक टेस्ट के लिए बांग्लादेश और अब चार टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है। मौजूदा घरेलू सीजन में कप्तान विराट कोहली और रविचन्द्रन अश्विन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों खासकर चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा ने भी टीम की सफलता में भरपूर योगदान दिया है। भारत ने इस सीजन में भी तक 9 टेस्ट खेले हैं और इसमें से उन्होंने 8 टेस्ट जीते और एक ड्रॉ करवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीत के इस क्रम को बरक़रार रखना चाहेगा। आइये नज़र डालते हैं कि पुणे में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश क्या हो सकती है: ओपनिंग: पहले टेस्ट में ओपनिंग के लिए केएल राहुल के साथ मुरली विजय का खेलना तय है। हालांकि राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में प्रभावित नहीं किया लेकिन उससे पहले उन्होंने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी तरफ विजय अभी बढ़िया फॉर्म में हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी जड़ा था। इन दोनों के खेलने से टीम में शामिल तीसरे ओपनर अभिनव मुकुंद को बाहर बैठना पड़ सकता है। मध्यक्रम: भारतीय टीम का मध्यक्रम फिलहाल विश्व के सबसे मजबूत मध्यक्रमों में एक है। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा और उनके बाद चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली इस सीजन में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पांचवें स्थान पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आते हैं और उनके कारण चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। छठे स्थान पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा आते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपना फॉर्म दिखा दिया है। स्पिन गेंदबाजी: विश्व में नंबर 1 रविचन्द्रन अश्विन और नंबर 2 गेंदबाज रविन्द्र जडेजा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को अपने जाल में फंसाने की ताक में होंगे। अश्विन ने घरेलू सीजन में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया है। पुणे टेस्ट में इन दोनों के साथ ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिया जा सकता है। जयंत ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था और इसी कारण से उन्हें कुलदीप यादव के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। तेज़ गेंदबाजी: तीन स्पिनर के खेलने से टीम में सिर्फ दो ही तेज़ गेंदबाजों की जगह बचती है और ऐसे में उमेश यादव के साथ इशांत शर्मा पुणे टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं। उमेश यादव इस सीजन में बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं इशांत भी समय-समय विकेट निकलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ सकता है।