रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा

रविचंद्रन अश्विन ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन का मौजूदा सत्र में यह 64वां विकेट रहा और उन्होंने इस मामले में भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1979-80 में 63 विकेट लिए थे। अश्विन ने घरेलू सत्र की शुरुआत से ही भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 3-0 सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा करते हुए 27 विकेट चटकाए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑफ़स्पिनर भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने पूरी सीरीज में 28 विकेट लिए, जिसे मेजबान टीम ने 4-0 के अंतर से जीता। फिर बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने सिर्फ 6 विकेट लिए जो कि उनके स्तर से थोड़ा सा कमतर प्रदर्शन रहा। अश्विन ने अपना शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखा। चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिए। अश्विन के इस रिकॉर्ड में बहुत इजाफा होने की उम्मीद है क्योंकि अभी मौजूदा सीरीज में सात पारियां शेष हैं। वहीं कपिल देव ने 1979-80 सत्र में 63 विकेट चटकाए थे जो कि एक मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है क्योंकि भारत की पिचों पर स्पिनरों के लिए अधिक मदद मौजूद होती है। कपिल एकमात्र मध्यम तेज गेंदबाज हैं जो कि एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वालो की सूची में पूर्व कप्तान और मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है। जंबो के नाम से मशहूर कुंबले ने 2004-05 में 54 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन को रैंकिंग में कड़ी टक्कर दे रहे रविंद्र जडेजा इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। जडेजा ने 2016-17 में 48 विकेट लिए हैं। महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने 1976-77 में 57 विकेट लिए थे। उम्मीद है कि रविंद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की समाप्ति तक कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

नंबर गेंदबाज विकेट सत्र
1 आर अश्विन 64* 2016-17
2 कपिल देव 63 1979-80
3 अनिल कुंबले 54 2004-05
4 रविंद्र जडेजा 48 2016-17
5 बिशन सिंह बेदी, 57, 1976-77