INDvAUS: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

चेन्नई में पहला मैच जीतने के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय टीम कोलकाता पहुंची। यहां लोगों में दोहरी ख़ुशी नजर आ रही है। एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वन-डे मैच ईडन गार्डंस में होगा, दूसरा वहां अभी दुर्गा पूजा की तैयारियां भी जोरों से चल रही है। बंगाल के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले इस मैच में भी भारतीय टीम पहले एकदिवसीय जैसा प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

कोलकाता में क्रिकेट फैन्स के जोश और जूनून देखते ही बनता है। सौरव गांगुली के इस शहर में टीम इंडिया की जीत पर जश्न दोहरा हो जाएगा। इसके बाद लोग त्योंहारों को भी ख़ुशी के साथ मना सकेंगे।

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे से इस सीरीज के पहले वन-डे तक टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सहित बिना हारे लगातार 10 मैचों में अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। बात मनोवैज्ञानिक बढ़त की हो, तो वह भारत के पास है। इसके अलावा पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भी भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

पिछले मैच में भारत का टॉप क्रम फ्लॉप रहा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया। मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का सबब बनकर सामने आई थी। दूसरे वन-डे में उनके सभी बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाकर गेंदबाजों का भरपूर समर्थन करने का प्रयास जरुर करेंगे।

भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उम्दा कार्य किया। कुलदीप यादव हालाँकि एक ओवर में महंगे साबित हुए लेकिन उनकी काबिलियत उस ओवर से कहीं अधिक बेहतर है और ये बात पूरी कंगारू टीम भी जानती है। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या तैयार रहेंगे।

कोलकाता की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करते है और इसमें बाउंस भरा होता है, इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक प्लस पॉइंट माना जा सकता है लेकिन रन भी इस पिच पर बनते हैं। चेन्नई में बारिश के कारण दूसरी पारी में लक्ष्य में संशोधन करते हुए मैच 21 ओवर का कर दिया गया था। बारिश कोलकाता में भी पिछले 2 दिनों से हुई है और मैच में भी होने की संभावना जताई गई है। टॉस की भूमिका अहम रहेगी और रात में ओस भी रहेगी इसलिए दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेंगे।