ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेले गए
दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में
भारत को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत के 118 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जेसन बेहरनडॉर्फ ने जहाँ चार विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर:
# विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के अपने 52वें मैच की 48वीं पारी में पहली बार 0 पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने शोएब मलिक (40 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय रिकॉर्ड युवराज सिंह (39 पारी) के नाम था।
# ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल बाद भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। इस बीच 2013 से 2017 तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया था। साथ ही भारत में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत है।
# विराट कोहली टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद 100 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने।
# जेसन बेहरनडॉर्फ ने अपने दूसरे ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
# महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ पांचवीं बार स्टंप आउट हुए। इससे पहले
आखिरी बार 2011 विश्व कप में देवेन्द्र बिशू ने धोनी को स्टंप आउट किया था।
# पावरप्ले में भारत ने चार विकेट गँवाए और ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ। इससे पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबर्न में भारत ने ये रिकॉर्ड बनाया था।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम सातवीं बार ऑल आउट हुई और हर मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
# गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित करने वाला ये 49वां ग्राउंड बना।
# भारत के टॉप चार बल्लेबाजों ने सिर्फ 14 रन बनाये और ये नया भारतीय रिकॉर्ड है।
Published 10 Oct 2017, 23:25 IST