Ad
38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर 2016 में भारतीय टी20 टीम में वापसी की। इस दौरान खेल के छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन का बेहतरीन रहा और उन्हीने टीम की जीत में भी काफी योगदान दिया। नेहरा 2016 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी भी की। वह आईपीएल 2016 और 2017 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख गेंदबाज थे और जरूरत के समय टीम के लिये विकेट निकलते थे, लेकिन आईपीएल 2017 के अंतिम मैचों के दौरान वो चोटिल हो गए जिसके बार उनकी वापसी नहीं हो पाई है। अब नेहरा चोट से उबर चुके हैं और टी20 में अपनी वापसी को लेकर बेताब हैं।
Edited by Staff Editor