भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। एकदिवसीय सीरीज में 4-1 की जीत के बाद भारत की नज़रें टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितम्बर 2007 को वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की थी। पिछले साल वर्ल्ड टी20 में दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला गया था, जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 202/4 (राजकोट, 2013)
ऑस्ट्रेलिया - 201/7 (राजकोट, 2013)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत -74 (मेलबर्न, 2008)
ऑस्ट्रेलिया - 86 (ढाका, 2014)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 73 रन (ढाका, 2014), 8 विकेट (मेलबर्न, 2012)
ऑस्ट्रेलिया - 49 रन (ब्रिजटाउन, 2010), 9 विकेट (मेलबर्न, 2008 एवं कोलंबो 2012)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 15 रन (डरबन. 2007), 6 विकेट (राजकोट, 2013 एवं मोहाली 2016)
ऑस्ट्रेलिया - 31 रन (सिडनी, 2012), 9 विकेट (मेलबर्न, 2008 एवं कोलंबो 2012)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (401 रन, 10 मैच)
आरोन फिंच (292 रन, 6 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
विराट कोहली (90*, एडिलेड 2016)
शेन वॉटसन (124*, सिडनी 2016)
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली - 4
शेन वॉटसन - 2 + 1 शतक
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
युवराज सिंह - 19, शेन वॉटसन - 20
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 6 (ब्रिजटाउन, 2010)
डेविड वॉर्नर - 7 (ब्रिजटाउन, 2010), शेन वॉटसन - 7 (कोलंबो, 2012)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 199 रन, 3 मैच (2016)
शेन वॉटसन - 151 रन, 3 मैच (2016)
Allow Notifications