किंग ऑफ कमबैकर ने एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की है इस बार इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने फिटनेस के महत्वपूर्ण मानदंड के साथ टीम में जगह पक्की की है। नेहरा मुश्किल से कभी भी अपनी फॉर्म के कारण ड्रॉप किये गये होंगे। उनके नाजुक शरीर ने अबतक 12 सर्जरी का सामना किया है लेकिन टर्निमेटर की तरह भेदते हुए यह दिल्ली का दिग्गज एक बार फिर से ब्लू ब्रिगेड में शामिल हो गया है। नेहरा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उन्हीं विरोधियों के खिलाफ जिनके खिलाफ पहली बार 2003 विश्व कप में प्रदर्शन करते हुए वह लाइमलाइट में आये थे। नेहरा के लिए योजना अभी भी स्पष्ट नहीं हो सकती है। विशेष रूप से 2019 के विश्व कप के लिए सुपर-फिट भारतीय टीम को देखते हुए लेकिन नेहरा को देखने का उद्देशय है कि वह 1990 के दशक में डेब्यू करने वाले उन चुनिंदा मेहनतकश खिलाड़ियों में से एक हैं जो आज भी 140 की स्पीड के गेंदबाजी करके किसी को भी हैरान कर सकते हैं। लेखक- आद्या शर्मा अनुवादक- सौम्या तिवारी