भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला गीले मैदान के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने से तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। एकदिवसीय सीरीज 1-4 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरिज बराबर होना एक उपलब्धि रही और उनके भारत दौरे का अंत ज्यादा निराशाजनक नहीं रहा। हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और उसी वजह से मैदान की स्थिति काफी खराब हो गई थी। हालाँकि मैच के समय आज बारिश नहीं हुई लेकिन मैदान के गीले होने के कारण अंपायरों ने दो बार निरिक्षण करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया।
Ad
Edited by Staff Editor