इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच अधिकारियों को जानकारी दी है कि विराट कोहली की चोट बाहरी है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में फील्डिंग नहीं करने के बावजूद वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। विराट कोहली को रांची टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद टीम फिजियो पैट्रिक फर्हार्ट उन्हें मैदान से बाहर लेकर चले गए थे। पिछली रात रिपोर्ट्स आई कि कोहली सिर्फ तभी बल्लेबाजी करेंगे अगर वो खुद चाहेंगे और चौथे टेस्ट में उनका हिस्सा लेना मुश्किल है। रांची में कोहली का उपचार कर रहे डॉ अभिषेक ने कहा, 'विराट मैच के दौरान अपने कंधे के बल पर गिर गए थे और वह ग्रेड 1 लिगामेंट टियर से ग्रस्त हैं। उनका शरीर ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने कंधे में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ा बीसीसीआई ने बाद में इन ख़बरों को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि भारतीय कप्तान कंधे की चोट से उबर रहे हैं और संबंधित जांचों से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। कंधे की चोट से उबरने के लिए विराट ने पूरे दिन फील्डिंग नहीं की। इस बात पर चिंता जताई जा रही थी कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। चूंकि विराट की चोट बाहरी है, इसलिए वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह उम्मीद की जा सकती है कि वह हर बार की तरह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए निश्चित ही बहुत अच्छी खबर है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह भी पढ़ें : INDvAUS : भारतीय टीम ने की सधी हुई शुरुआत आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी 8 मिनट से अधिक मैदान से गायब रहता है तो उसे तब तक बल्लेबाजी करने की इजाजत नहीं मिलती, जब तक वो मैदान पर लौटकर अपने अनुपस्थित होने की भरपाई न कर ले। अगर वह पर्याप्त समय तक फील्डिंग की भरपाई कर लेता है तो उसे अपने क्रम पर बल्लेबाजी करने की इजाजत मिल जाती है। वहीं दूसरी संभावना होती है कि अगर उसकी टीम जल्दी-जल्दी पांच विकेट खो देती है तो वह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आ सकता है। आईसीसी का यह नियम उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होता, जिन्हें बाहरी चोट लगी हो। बाहरी चोट लगने वाले खिलाड़ी ने अगर मैच में पहले हिस्सा लिया हो और जोर देने की वजह से उसे मैदान से बाहर जाना पड़े तो वह उसे छूट मिलती है।