भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने अपना जलवा बिखेरा। बल्लेबाजी में अर्धशतक के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार तरीके से हाथ दिखाते हुए कंगारुओं की दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटकते हुए उन्हें 137 रनों पर आउट करने में अपना अमूल्य योगदान दिया। दिन के पहले सत्र में जडेजा की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ख़ास चीजें मालूम पड़ी जिनमें जडेजा और विपक्षी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ ही स्टीव स्मिथ के बीच शब्दों का युद्ध चल रहा था। सब बातें स्टंप्स में लगे माइक से पता चल गई। दूसरे दिन भी जडेजा को वेड ने छेड़ा था, जिसका जवाब उन्होंने छक्का लगाकर दिया था। अम्पायर इयान गोल्ड ने मामले में कई बार हस्तक्षेप किया और उनकी भी आवाज सुनी गई। तीसरे दिन के खेल के बाद जडेजा ने यह कहा कि मैंने वेड को यह भी कहा था कि तुम्हारी टीम की हार के बाद मुझे डिनर के लिए लेकर चलना। यह जडेजा ने खेल समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता में कहा था जिस पर मीडिया के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
आइए जडेजा की मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के बीच हुए बातचीत के बारे में जानें, जो कुछ इस प्रकार रही: वेड: क्या? यहां आकर कहो (जडेजा नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े थे)। जडेजा: कुछ बुदबुदाते हैं। वेड: यहां आकर कहो ना। इयान गोल्ड (अंपायर): जडेजा यहां आओ। यह सब शुरू करने में कोई फायदा नहीं है। जडेजा: अगर वो करेगा तो मैं भी वापस करूंगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इयान गोल्ड: नहीं, नहीं खेल के बाद दोनों सेल्फी लेना. तभी नजदीकी फील्डर में से कोई हँसता है शायद स्मिथ ही होंगे। इयान गोल्ड: ठीक है, अब इसे समाप्त करो। वेड: खेल ख़त्म होते ही फोटो को जल्दी से इन्स्टाग्राम पर डाल देना। स्मिथ: तुम्हे पता है यह अंतिम टेस्ट है, इसके बाद जाना है। इयान गोल्ड: अरे, आप यह बंद करोगे? वेड: उस तलवार से भी सावधान रहना गनर (गोल्ड). इसके बाद अगले ओवर में यह फिर शुरू होता है। जडेजा: मुझे नहीं मालूम कि ऑस्ट्रलियाई चयनकर्ताओं ने (वेड) तुम्हे टेस्ट के लिए चुना है। वेड: क्या यह सही है? मुझे यह नहीं पता कि तुम्हे इंडिया से बाहर क्यों चुनकर भेजा जाता है। जडेजा: तुम सफ़ेद कपड़ों (टेस्ट क्रिकेट) में खेलने योग्य नहीं हो। वेड; तुम्हे क्यों नहीं चुना गया था, ऐसा क्यों? स्मिथ: तुम कहीं खेलने योग्य नहीं हो लेकिन यहां हो। जडेजा: मैं भारत में खेलता हूं। वेड: (लायन से) अच्छी गेंदबाजी गैरी ये दोनों विदेश में खेलते हैं, वैसा खेलेंगे।