भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने एक नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने का कारनामा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का टार्गेट मिला था, जिसे उन्होंने दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 और जेमिमा रॉड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे। ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली थी और बेथ मूनी ने 40 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। वहीं स्नेह राना ने भी 3 विकेट चटकाए थे।
भारतीय टीम ने पहली पारी में हासिल कर ली थी बड़ी बढ़त
इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रनों का विशाल स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 74 रन बनाए थे। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी 73 रनों की पारी खेली थी। वहीं निचले क्रम में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 और पूजा वास्त्रकर ने 47 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों के साझेदारी की वजह से भारतीय टीम को बड़ी लीड मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने चार विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के चौथे दिन 261 रन बनाकर सिमट गई। ताहिला मैक्ग्रा ने एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 73 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्नेह राणा ने 4 विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने स्मृति मंधाना के 38 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। कुछ दिनों पहले ही भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हराया था और अब ऑस्ट्रेलिया को भी हराकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।