भारत-बांग्लादेश टी20 मैच होगा रद्द! PM नरेंद्र मोदी से लगाई गई गुहार; बड़ी वजह आई सामने 

Neeraj
India v Bangladesh: Super Eight - ICC Men
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी

Indian vs Bangladesh Ist T20 May be Cancelled: बांग्लादेश की टीम अपने भारत (IND vs BAN) दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमें 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाना है, जिसके ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, हिन्दू महासभा ने इस मैच को रद्द करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है और इसकी एक अहम वजह भी सामने आई है।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला पहला टी20 हो सकता है रद्द!

बता दें कि पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हिन्दू महासभा ने कहा है कि वो बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए, इस मैच का विरोध करती है। अगर इस मुकाबले को रद्द नहीं किया गया तो उनके कार्यकर्ता मैच स्थल को नुकसान पहुंचाएंगे।

महसभा के उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जुल्म हो रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसलिए हमारी महासभा ने निर्णय लिया है कि ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मुकाबले का विरोध किया जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा कि शांति बनाए रखने के लिए मैच को रद्द करने का फैसला लिया जाना चाहिए। अन्थया देश में अशांति फैलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में दखल देते हुए मैच रोक देना चाहिए।

गौरतलब हो कि शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भी बांग्लादेश के हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। मुस्लिमों द्वारा वहां बसे हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके दर्दनाक और भयानक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं।

14 साल के लम्बे इंतजार बाद ग्वालियर को मिली अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला पहले धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन वहां चल रहे मरम्मत कार्यों की वजह से इस मैच का वेन्यू बदल दिया गया। ग्वालियर को करीब 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। इस स्टेडियम में पिछली बार अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now