भारत बनाम बांग्लादेश: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ravindra-jadeja-test-1486442522-800

टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत की धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि बांग्लादेश इस दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेलेगी फिर भी इस टेस्ट का अपना एक अलग महत्व है। भारतीय टीम अपने घरेलू पिच पर दुनिया की दिग्गज टीमों को हरा चुकी है, ऐसे में बांग्लादेशी टीम के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मुकाबले यहां उन्हें यहां की परिस्थितियां भलीभांति मालुम है। भारत अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जो 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें सभी दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी 5.रविंद्र जडेजा उपमहाद्वीप की पिचों पर जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर काफी विकेट निकाले हैं। इन दोनों की जोड़ी को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी मुश्किल होता है। जडेजा का सबसे बड़ा हथियार है गेंदबाजी में उनकी विविधता। जडेजा काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं इससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है कि वो रन बनाने के लिए जोखिम भरा शॉट खेलें। इसी चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठते हैं। भले ही बांग्लादेश के लिए यहां की परिस्थितियां अनुकूल हों फिर भी जडेजा उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जडेजा ने 26 विकेट चटकाए थे। खासकर कप्तान एलिस्टेयर कुक को उन्होंने खासा परेशान किया था। अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी जडेजा ने इसी सीरीज में किया था। चेन्नई में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में उन्होंने 48 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। 4. शाकिब-अल-हसन shakib-al-hasan-1486442756-800 शाकिब-अल-हसन इस वक्त दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक हैं। उनका बॉलिंग स्टाइल काफी कुछ जडेजा की ही तरह है। इसके साथ ही मध्यक्रम में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। शाकिब बांग्लादेश की मध्यक्रम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सीरीज में उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी 217 रनों की खेली । रहीम के साथ मिलकर उन्होंने 390 रनों की मैराथन साझेदारी की। हालांकि फिर भी उनकी टीम ये मैच हार गई थी। कहा जा रहा है कि साल 2016 बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा और 2017 में भी वो इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी हैं अगर वो चल निकले तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में भारत के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। 3. तमीम इकबाल tamim-iqbal-1486442882-800 तमीम इकबाल बांग्लादेश के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग स्टाइल को देखते हुए इस मैच में उनका रोल काफी अहम रहने वाला है। वो टीम को तेज शुरुआत देते हैं, ऐसे में बांग्लादेश की टीम शुरुआत में तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने और अपना विकेट हाथ में रखने की कोशिश करेगी । तमीम इकबाल भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बजा सकते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दे दी तो फिर आगे के बल्लेबाज अश्विन और जडेजा की जोड़ी को बिना किसी दबाव के आराम से खेलेंगे। 2016 से तमीम बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ शाकिब-अल-हसन ही हैं जिन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 40.62 की औसत से 325 रन बनाए हैं। उनके सामने निश्चित ही भारतीय तेज गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी। 2. करुण नायर karun-nair-300-1486442994-800 दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज काफी शानदार रही। उन्होंने सीरीज में तिहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के चोटिल होने का करुण नायर ने पूरा फायदा उठाया और उपयोगी पारियां खेलकर खुद को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रुप में स्थापित कर लिया। अगर कहीं उनका बल्ला चल निकला तो बांग्लादेशी टीम के लिए वो बड़ा सरदर्द साबित होंगे। नायर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं। ये क्रम काफी अहम होता है। इसी नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी बल्लेबाजी किया करते थे। अगर भारत का ऊपरी क्रम ढहता है तो भारतीय टीम का स्कोर काफी कुछ नायर की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। 1.रविचंद्रन अश्विन ravichandran-ashwin-1486443205-800 रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा सफलता भारतीय पिचों पर मिली है, फिर भी उनके तरकश में ऐसे-ऐसे तीर हैं जिन्हें झेल पाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने निचले क्रम में काफी शानदार बल्लेबाजी भी की है। हाल ही में हुए कई टेस्ट मैचों में उन्होंने नाजुक मौकों पर भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने बड़े ऑलराउंडर हैं। हालांकि भारत के ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी में इतने दिग्गज बल्लेबाज हैं कि अश्विन की बल्लेबाजी को कभी उतनी अहमियत ही नहीं मिली। फिर भी उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए सोने पर सुहागा होती है। बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों शाकिब-अल-हसन, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान और सौम्य सरकार को आउट करने के लिए अश्विन की जरुरत पड़ेगी। गेंदबाजी में विविधिता के कारण उनको खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। अगर वो चल निकले तो एक बार फिर से गुच्छों में विकेट चटकाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications