टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के 16 साल बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलेगी
टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत की धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि बांग्लादेश इस दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेलेगी फिर भी इस टेस्ट का अपना एक अलग महत्व है।
भारतीय टीम अपने घरेलू पिच पर दुनिया की दिग्गज टीमों को हरा चुकी है, ऐसे में बांग्लादेशी टीम के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मुकाबले यहां उन्हें यहां की परिस्थितियां भलीभांति मालुम है।
भारत अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जो 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें सभी दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी
5.रविंद्र जडेजा
उपमहाद्वीप की पिचों पर जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर काफी विकेट निकाले हैं। इन दोनों की जोड़ी को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी मुश्किल होता है। जडेजा का सबसे बड़ा हथियार है गेंदबाजी में उनकी विविधता।
जडेजा काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं इससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है कि वो रन बनाने के लिए जोखिम भरा शॉट खेलें। इसी चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठते हैं। भले ही बांग्लादेश के लिए यहां की परिस्थितियां अनुकूल हों फिर भी जडेजा उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जडेजा ने 26 विकेट चटकाए थे। खासकर कप्तान एलिस्टेयर कुक को उन्होंने खासा परेशान किया था। अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी जडेजा ने इसी सीरीज में किया था। चेन्नई में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में उन्होंने 48 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।