शाकिब-अल-हसन इस वक्त दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक हैं। उनका बॉलिंग स्टाइल काफी कुछ जडेजा की ही तरह है। इसके साथ ही मध्यक्रम में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। शाकिब बांग्लादेश की मध्यक्रम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सीरीज में उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी 217 रनों की खेली । रहीम के साथ मिलकर उन्होंने 390 रनों की मैराथन साझेदारी की। हालांकि फिर भी उनकी टीम ये मैच हार गई थी। कहा जा रहा है कि साल 2016 बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा और 2017 में भी वो इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी हैं अगर वो चल निकले तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में भारत के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor