तमीम इकबाल बांग्लादेश के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग स्टाइल को देखते हुए इस मैच में उनका रोल काफी अहम रहने वाला है। वो टीम को तेज शुरुआत देते हैं, ऐसे में बांग्लादेश की टीम शुरुआत में तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने और अपना विकेट हाथ में रखने की कोशिश करेगी । तमीम इकबाल भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बजा सकते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दे दी तो फिर आगे के बल्लेबाज अश्विन और जडेजा की जोड़ी को बिना किसी दबाव के आराम से खेलेंगे। 2016 से तमीम बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ शाकिब-अल-हसन ही हैं जिन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 40.62 की औसत से 325 रन बनाए हैं। उनके सामने निश्चित ही भारतीय तेज गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी।