दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज काफी शानदार रही। उन्होंने सीरीज में तिहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के चोटिल होने का करुण नायर ने पूरा फायदा उठाया और उपयोगी पारियां खेलकर खुद को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रुप में स्थापित कर लिया। अगर कहीं उनका बल्ला चल निकला तो बांग्लादेशी टीम के लिए वो बड़ा सरदर्द साबित होंगे। नायर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं। ये क्रम काफी अहम होता है। इसी नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी बल्लेबाजी किया करते थे। अगर भारत का ऊपरी क्रम ढहता है तो भारतीय टीम का स्कोर काफी कुछ नायर की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।
Edited by Staff Editor