रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा सफलता भारतीय पिचों पर मिली है, फिर भी उनके तरकश में ऐसे-ऐसे तीर हैं जिन्हें झेल पाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने निचले क्रम में काफी शानदार बल्लेबाजी भी की है। हाल ही में हुए कई टेस्ट मैचों में उन्होंने नाजुक मौकों पर भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने बड़े ऑलराउंडर हैं। हालांकि भारत के ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी में इतने दिग्गज बल्लेबाज हैं कि अश्विन की बल्लेबाजी को कभी उतनी अहमियत ही नहीं मिली। फिर भी उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए सोने पर सुहागा होती है। बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों शाकिब-अल-हसन, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान और सौम्य सरकार को आउट करने के लिए अश्विन की जरुरत पड़ेगी। गेंदबाजी में विविधिता के कारण उनको खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। अगर वो चल निकले तो एक बार फिर से गुच्छों में विकेट चटकाएंगे।