भारतीय टीम ने एकमात्र टेस्ट के पहले दो दिन अपना दबदबा कायम रखा और तीसरे दिन के पहले दो सत्रों में भी मेजबान टीम हावी रही, लेकिन बांग्लादेश ने अंतिम सत्र में जोरदार वापसी की। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने युवा मेहदी हसन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और मेहमान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम अभी भी मेजबान टीम के स्कोर से 365 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं। 81 रन पर नाबाद रहीम ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें मेहदी हसन का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इससे पहले शाकिब अल हसन ने 82 रन की पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। भारत की तरफ से उमेश यादव और इशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया। उमेश ने दो जबकि इशांत ने एक विकेट लिया। अश्विन ने हसन का महत्वपूर्ण विकेट लिया जबकि जडेजा ने सब्बीर रहमान को पवेलियन भेजा। तीसरे दिन बने रोचक आंकड़ों पर एक नजर : बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे किये। वह ऐसा करने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। उनसे पहले हबीबुल बशर, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल यह कारनामा कर चुके हैं। मेहदी हसन भारत के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले पांचवें युवा बल्लेबाज बने। मुश्फिकुर रहीम का भारत के खिलाफ 46.75 का औसत है जो कि किसी भी देश खिलाफ में सर्वश्रेष्ठ है। 58 ओवर करने पर अश्विन को पहला विकेट मिला। उनका सबसे ख़राब प्रदर्शन 2013-14 में था जब 69 ओवर तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। मुश्फिकुर रहीम ने सातवें देश में टेस्ट अर्धशतकीय पारी खेली। मेहदी हसन एक टेस्ट में पांच विकेट और अर्धशतक ज़माने वाले 8वें क्रिकेटर बने। भारत में उद्घाटन मैच खेलते हुए किसी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के मामले में मुश्फिकुर रहीम शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह 81 रन बनाकर नाबाद हैं। मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की जोड़ी ने इस वर्ष दो पारियों में 466 रन की साझेदारी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 359 रन जबकि आज 107 रन की साझेदारी की।