INDvBAN: हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की बड़ी बातें

c4il6qzwcaaaiaz-1486984725-800

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ उसने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाकर विराट कोहली की कप्तानी में लगातार छठी सीरीज जीत ली। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 19 टेस्ट से अजेय है, वहीं धरेलू धरती पर वह साल 2012 के बाद से नहीं हारी है। कोहली को पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन ने चार-चार विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। #5 मुशफिकुर रहीम का आउट होना बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट को बचाने के लिए अपने कप्तान मुशफिकुर रहीम पर बहुत ज्यादा निर्भर थी। लेकिन पांचवे दिन मुशफिकुर आर अश्विन की फिरकी में फंस गए। मुशफिकुर रहीम ने 23 रन बनाए। कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 127 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा पाए। हालांकि विराट कोहली ने उनको फॉलोऑन नहीं खिलाया और बैटिंग का फैसला किया। लेकिन जिस समय मुशफिकुर ने अपना विकेट खोया उस समय टीम की उनको सबसे ज्यादा जरूरत थी। खासकर तब जब शुरुआत में ही बांग्लादेश ने शाकिब उल हसन का विकेट गंवा दिया था। शाकिब और रहीम के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया। #4 कमरुल इस्लाम रब्बी का शानदार डिफेंस kamrul-islam-rabbi-1486984816-800 दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमरुल इस्लाम रब्बी ने शानदार डिफेंसिव तकनीक का मुजाहिरा किया। बांग्लादेश के टॉप के ऑर्डर के बल्लेबाजों को रब्बी से सीखने चाहिए कि कैसे एक डूबते हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ की और खींचने की कोशिश की जा सकती है। कामरूल 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और वो 70 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि कमरुल ने कुछ भी अलग नहीं किया, वो अपने फ्रंट फुट को आगे करते और गेंद के आगे बल्ला अड़ा देते। कामरुल ने अपने डिफेंसिव खेल से भारतीय गेंदबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। #3 इशांत शर्मा का स्पैल c4inibgucaeg8cg-1486985021-800 हैदराबाद टेस्ट के पांचवे दिन स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भी ईशांत शर्मा ने अपनी रिवर्स स्विंग से प्रभावित किया। पांचवे दिन लंच के बाद ईशांत ने लगभग सभी बांग्ला बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन बनाने वाले मोहम्मदुल्लाह को भी ईशांत को खेलने में काफी परेशानी हुई। दूसरी पारी में ईशांत ने 13 ओवर में 3.07 की इकोनोमी रेट से सिर्फ 40 रन दिए और मोहम्मदुल्लाह और शब्बीर रहमान के रुप में 2 अहम विकेट भी चटकाए। पांचवे दिन मोहम्मदुल्लाह को आउट करना बहुत जरूरी था, तब ईशांत ने उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों फाइन लेग पर कैच आउट करवाया। हालांकि ईशांत को इस मैच में मेहदी हसन मिराज का विकेट भी मिल जाता लेकिन पहली स्लिप में खड़े मुरली विजय उनका कैच नहीं लपक पाए। #2 अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल c4iivjmwmaesnsg-1486985142-800 अपनी गेंदबाजी से रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा घरेलू मैदान पर कप्तातन कोहली के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं। बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान, इन दोनों ने बांग्ला्देशी बल्लेहबाजों की परीक्षा ली और सटीक लाइन-लेंथ की गेंदबाजी करते हुए उन्हें गलती के लिए मजबूर किया। दोनों ही गेंदबाजों के खाते में चार-चार विकेट आए। इससे पहले पहली पारी में भी इन दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। अश्विन के लिए हैदराबाद टेस्ट मैच यादगार रहा और अपने 45वें टेस्ट में ही 250 विकेट हासिल कर डेनिस लिली के रिकॉर्ड को तोड़ा। #1 टेस्ट क्रिकेट में सरपट दौड़ रहा टीम इंडिया का विजयरथ c4iqkvqvcaabyxg-1486985242-800 टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर सीरीज जीत के साथ ही विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीत ली है। ये सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत 2-1 से शुरू हुआ था। उसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। वेस्टइंडीज को 2-0 से शिकस्त दी, न्यूजीलैंड को 3-0 से रौंदा और फिर इंग्लैंड 4-0 को हराया। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है और टीम इंडिया के पास मौका है अपने इस रिकॉर्ड को और ज्यादा बेहतर करने का। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जीत के साथ विराट कोहली ब्रिगेड ने 18 मैचों से अजेय रहते हुए, कप्ता न के तौर पर सुनील गावस्कटर की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अब हैदराबाद में उन्होंने 19वें टेस्ट में जीत दर्ज करके उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्ल्ड लेवल पर लगातार मैचों में अजेय रहने की बात करें, तो वेस्टइंडीज टीम 27 टेस्ट मैच में अजेय रहने के रिकॉर्ड के साथ नंबर एक पर है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications