भारत ने बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में 208 रनों से हराया था
Advertisement
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ उसने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाकर विराट कोहली की कप्तानी में लगातार छठी सीरीज जीत ली। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 19 टेस्ट से अजेय है, वहीं धरेलू धरती पर वह साल 2012 के बाद से नहीं हारी है। कोहली को पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन ने चार-चार विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 64 रन बनाए।
#5 मुशफिकुर रहीम का आउट होना
बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट को बचाने के लिए अपने कप्तान मुशफिकुर रहीम पर बहुत ज्यादा निर्भर थी। लेकिन पांचवे दिन मुशफिकुर आर अश्विन की फिरकी में फंस गए। मुशफिकुर रहीम ने 23 रन बनाए।
कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 127 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा पाए। हालांकि विराट कोहली ने उनको फॉलोऑन नहीं खिलाया और बैटिंग का फैसला किया। लेकिन जिस समय मुशफिकुर ने अपना विकेट खोया उस समय टीम की उनको सबसे ज्यादा जरूरत थी। खासकर तब जब शुरुआत में ही बांग्लादेश ने शाकिब उल हसन का विकेट गंवा दिया था। शाकिब और रहीम के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया।