हैदराबाद टेस्ट के पांचवे दिन स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भी ईशांत शर्मा ने अपनी रिवर्स स्विंग से प्रभावित किया। पांचवे दिन लंच के बाद ईशांत ने लगभग सभी बांग्ला बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन बनाने वाले मोहम्मदुल्लाह को भी ईशांत को खेलने में काफी परेशानी हुई। दूसरी पारी में ईशांत ने 13 ओवर में 3.07 की इकोनोमी रेट से सिर्फ 40 रन दिए और मोहम्मदुल्लाह और शब्बीर रहमान के रुप में 2 अहम विकेट भी चटकाए। पांचवे दिन मोहम्मदुल्लाह को आउट करना बहुत जरूरी था, तब ईशांत ने उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों फाइन लेग पर कैच आउट करवाया। हालांकि ईशांत को इस मैच में मेहदी हसन मिराज का विकेट भी मिल जाता लेकिन पहली स्लिप में खड़े मुरली विजय उनका कैच नहीं लपक पाए।