टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर सीरीज जीत के साथ ही विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीत ली है। ये सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत 2-1 से शुरू हुआ था। उसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। वेस्टइंडीज को 2-0 से शिकस्त दी, न्यूजीलैंड को 3-0 से रौंदा और फिर इंग्लैंड 4-0 को हराया। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है और टीम इंडिया के पास मौका है अपने इस रिकॉर्ड को और ज्यादा बेहतर करने का। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जीत के साथ विराट कोहली ब्रिगेड ने 18 मैचों से अजेय रहते हुए, कप्ता न के तौर पर सुनील गावस्कटर की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अब हैदराबाद में उन्होंने 19वें टेस्ट में जीत दर्ज करके उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्ल्ड लेवल पर लगातार मैचों में अजेय रहने की बात करें, तो वेस्टइंडीज टीम 27 टेस्ट मैच में अजेय रहने के रिकॉर्ड के साथ नंबर एक पर है।