बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन विजय, कोहली और पुजारा ने लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

भारतीय टेस्ट टीम शानदार प्रदर्शन करने की लय में लौट चुकी है और इस बार उसका शिकार बांग्लादेश की टीम बनी। एकमात्र टेस्ट हैदराबाद में गुरुवार से शुरू हुआ जिसमें टॉस में बाजी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मारी। बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही क्योंकि ओपनर लोकेश राहुल 2 रन बनाने के बाद तस्कीन अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने नई गेंद का सामना करते हुए भारत की पारी संभाली और ,मेहमान टीम को हावी होने से रोका। लंच के बाद रन बनाना आसान हुआ और पुजारा-विजय ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। पुजारा को मेहदी हसन ने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। विजय का शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। विजय ने अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया और फिर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। कोहली ने हालांकि अपना संयम बरक़रार रखा और रहाणे के साथ मिलकर रनगति को बढ़ाए रखा। रहाणे ने क्रीज पर जमने का समय लिया और फिर आक्रामक रुख अख्तियार किया। भारतीय कप्तान ने अंतिम समय में 16वां शतक पूरा किया और भारत के नाम पहला दिन दर्ज कराया। पहले दिन कई रोचक आंकडें बने। चलिए नजर डालते हैं :


  • 1605 रन पुजारा ने अब तक प्रथम-श्रेणी सत्र में बनाए जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने चंदू बोर्डे के 1964-65 में बनाए 1604 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • बांग्लादेश ने भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट मैच खेला।
  • विराट कोहली एक घरेलू सत्र में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
  • भारत ने तीन में से दो मैच हैदराबाद में पहले ही जीत रखे हैं।
  • चेतेश्वर पुजारा का इस घरेलू सत्र में 89.16 का औसत तीसरा सर्वश्रेष्ठ है।
  • 4 खिलाड़ी इस वर्ष घरेलू सत्र में एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
  • मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच मौजूदा घरेलू सत्र में पांचवीं शतकीय साझेदारी हुई जो कि भारतीय टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ है।
  • यह पांचवां मौका रहा जब किसी बांग्लादेशी गेंदबाज ने टेस्ट में पहले ओवर में विकेट लिया। तस्कीन अहमद ने आज लोकेश राहुल को पहले ओवर में बोल्ड किया था।
  • घरेलू सत्र में पुजारा ने छठा शतक जमाया।
  • विराट कोहली ने अब तक 7 देशों के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है और उन्होंने सभी के खिलाफ शतक जमाए हैं। विराट ने पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अब तक टेस्ट नहीं खेले हैं।
  • भारत की तरफ से दूसरे विकेट के लिए गावस्कर/अमरनाथ और सहवाग/द्रविड़ की जोड़ी के बीच 8 शतकीय साझेदारियां हुई हैं। विजय/पुजारा के बीच अब तक 7 शतकीय साझेदारियां पूरी हो चुकी हैं।
  • 9 शतक ओपनर के रूप में मुरली विजय लगा चुके हैं। वह भारतीय ओपनर के रूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
  • चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 12वां शतक जमाया। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने चौथे क्रम पर 44 शतक ठोंके।
  • 108 रन- मुरली विजय का शतक जमाने के बाद न्यूनतम स्कोर रहा।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications