भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों से हराया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अब बिना हार के लगातार 19 टेस्ट खेल लिए हैं और साथ ही भारत ने लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीती है। जीत के लिए 459 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम आज टेस्ट के आखिरी दिन चाय से पहले 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 4-4 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट लेकर दूसरे सेशन में मेहमान टीम के 5 विकेट झटके। भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहली पारी में बनाये गए दोहरे शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा," ये पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी और हमें 20 विकेट लेने के लिए 200 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी करना पड़ा। मुझे उम्मीद थी कि ये पिच चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को मदद देगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद कहा," बल्लेबाजी के लिए ये पिच काफी अच्छी थी और हमने अच्छा टॉस जीता। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना हमेशा फायदेमंद होता है। विपक्षियों ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले गेंदबाजों को अच्छी तैयारी मिल गई है। ये पिच गेंदबाजों की मददगार नहीं थी और गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए मौके निकलने पड़े। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कहा," हमें काफी मौके गंवाए। भारतीय टीम के स्पिनरों के अलावा तेज़ गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। हम भारतीय टीम से काफी कुछ सीख सकते हैं। हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में इसका काफी फायदा मिल सकता है। मेहदी हसन ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की।" रविचन्द्रन अश्विन ने अपने 250 विकेट लेने की ख़ुशी जताते हुए हैदराबाद के फैन्स का शुक्रिया अदा किया।