भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट में एक पारी और 46 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई और भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पहले पारी में सिर्फ 106 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 347/9 का स्कोर बनाया और 241 रनों की बढ़त हासिल की थी।
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:
मैच में 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले ईशांत शर्मा ने ट्वीट कर कहा ' एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन कर एक लक्ष्य को पाने के लिए टीमवर्क काफी जरुरी है। गुलाबी गेंद से पहली जीत'।
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ' भारत में हो रहे टेस्ट मैच में स्पिनरों ने सिर्फ 7 ही ओवर गेंदबाजी की और उसके बावजूद भारतीय टीम ने पारी के अंतर से जीत हासिल की। ऐतिहासिक मैच में हजारों की संख्या में दर्शक आए और भारत की एक जबरदस्त जीत'।
बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ट्रॉफी हासिल कर रहे हैं:
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने ट्वीट कर कहा ' भारतीय टीम को जीत पर बधाई। इस ऐतिहासिक मैच को खेलने का अनुभव काफी शानदार रहा। इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को देखकर काफी अच्छा लगा। यहां तक कि तीसरे दिन भी लोग बड़ी संख्या में आए। कप्तान विराट कोहली लगातार 4 मैच एक पारी से जीतने पर बधाई।'
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं