भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट में एक पारी और 46 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई और भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पहले पारी में सिर्फ 106 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 347/9 का स्कोर बनाया और 241 रनों की बढ़त हासिल की थी।आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:मैच में 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले ईशांत शर्मा ने ट्वीट कर कहा ' एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन कर एक लक्ष्य को पाने के लिए टीमवर्क काफी जरुरी है। गुलाबी गेंद से पहली जीत'।"Teamwork is the ability to work together toward a common vision" First pink ball test victory ! 👍Well done boys 😊🇮🇳💪👏🏻 pic.twitter.com/iXYvncGaHF— Ishant Sharma (@ImIshant) November 24, 2019पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ' भारत में हो रहे टेस्ट मैच में स्पिनरों ने सिर्फ 7 ही ओवर गेंदबाजी की और उसके बावजूद भारतीय टीम ने पारी के अंतर से जीत हासिल की। ऐतिहासिक मैच में हजारों की संख्या में दर्शक आए और भारत की एक जबरदस्त जीत'।Just 7 overs for the spinners in a home test match and India win by an innings. Fantastic crowd at a landmark event and a great victory for Team India #INDvBAN— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 24, 2019बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ट्रॉफी हासिल कर रहे हैं:Adding one more glistening silverware to our 🏆🏆 cabinet #TeamIndia #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/wKvQ7c0yTK— BCCI (@BCCI) November 24, 2019विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने ट्वीट कर कहा ' भारतीय टीम को जीत पर बधाई। इस ऐतिहासिक मैच को खेलने का अनुभव काफी शानदार रहा। इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को देखकर काफी अच्छा लगा। यहां तक कि तीसरे दिन भी लोग बड़ी संख्या में आए। कप्तान विराट कोहली लगातार 4 मैच एक पारी से जीतने पर बधाई।'Congratulations Team! It was an amazing experience to play this special Test match & to see the number of ppl who turned up, even on the 3rd day. Congratulations to @imVkohli for being the first captain in history to win 4 Consecutive Games by an innings. #IndVsBan @bcci pic.twitter.com/Ilvc90KLJe— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) November 24, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं