हैदराबाद टेस्ट के आखिरी दिन विराट कोहली ने जीत के साथ बनाया कप्तानी का नया भारतीय रिकॉर्ड

भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट के पांचवें दिन 208 रनों से हराकर एक और टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा भारत ने घरेलू जमीन पर मैच न हारने के अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है। साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच में बेहतरीन दोहरा शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं हैदराबाद टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीती और ये नया भारतीय रिकॉर्ड है। इसके अलावा कोहली ने सबसे ज्यादा बिना हार के लगातार टेस्ट में कप्तानी का भी रिकॉर्ड बना दिया है और उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली की कप्तानी में अब भारतीय टीम बिना हार के लगातार 19 टेस्ट खेल चुकी है। भारत ने आखिरी बार 2015 गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाया था। # कोहली ने कप्तान के तौर पर लगातार आठ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीतने का भी नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने धोनी के 7 सीरीज का रिकॉर्ड तोड़ा। # अपने पहले 23 टेस्ट में कोहली ने 15 मैच जीते हैं और इस मामले में उन्होंने क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी की। स्टीव वॉ ने अपने शुरुआती 23 टेस्ट में से 17 टेस्ट जीते थे। # भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार पांचवां टेस्ट जीता। भारत का रिकॉर्ड 6 टेस्ट का है जब उन्होंने 2013 में लगातार 6 टेस्ट (4 ऑस्ट्रेलिया और 2 वेस्टइंडीज) जीते थे। # 2000 के बाद से भारत में चौथी पारी में बांग्लादेश के 250 से ज्यादा सिर्फ न्यूजीलैंड ने बनाये हैं। कीवी टीम ने 2003 में 272/6 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करवाया था। # महमुदुल्लाह ने 10 पारियों के बाद बांग्लादेश के लिए अर्धशतक लगाया। उनके अलावा बांग्लादेश की दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।

Edited by Staff Editor