IND vs BAN: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, दूसरे टी20 में बने सभी प्रमुख आँकड़ों पर एक नज़र

रोहित शर्मा ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड (Photo: BCCI)
रोहित शर्मा ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड (Photo: BCCI)

भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रोहित शर्मा की 85 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# रोहित शर्मा का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय और ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने। विश्व क्रिकेट में उनके अलावा यह रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक (111) के नाम है। भारतीय महिला टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।

# रोहित शर्मा (2537 रन): टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2500 का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज और अपनी 85 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली (2450 रन) को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए।

# रोहित शर्मा का 18वां अर्धशतक और 50 से ऊपर का 22वां स्कोर। इस मामले में विराट कोहली (22) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

# रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथी शतकीय साझेदारी और यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है। दोनों ने डेविड वॉर्नर - शेन वॉटसन, मार्टिन गप्टिल - केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल - कॉलिन मुनरो और रोहित शर्मा - विराट कोहली के तीन-तीन शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड तोड़ा।

# अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम अब 398 छक्के हैं और इस मामले में उन्होंने ब्रेंडन मैकलम की बराबरी की। अब उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (534) और शाहिद अफरीदी (476) हैं।

# रोहित शर्मा (37) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (34) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा।

# भारत ने 10वें टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को नौवीं बार हराया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications