IND vs BAN: दूसरे टेस्ट की पिच में होगा बड़ा बदलाव! टीम इंडिया तीसरे स्पिनर को देगी मौका?

भारत को दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है (Photo Credit: X/@KanpurUpdates, BCCI)
भारत को दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है (Photo Credit: X/@KanpurUpdates, BCCI)

India vs Bangladesh second test Kanpur pitch update: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को चौथे दिन ही 280 रन से हराकर 1-0 की बढ़त लेने में कामयाबी हासिल की। एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल किया था, क्योंकि बांग्लादेश को काली मिट्टी वाली धीमी पिच पर खेलने की आदत है। इसी वजह से भारत ने तीन तेज गेंदबाजों को भी खिलाया था और कुलदीप यादव व अक्षर पटेल में से किसी को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था। हालांकि, अब कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट की पिच को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, जिसके मद्देनजर भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है।

कानपुर टेस्ट की पिच को लेकर बड़ा अपडेट

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट में काली मिट्टी वाली पिच नजर आएगी और इसमें बहुत अधिक उछाल नहीं होगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच के फ्लैट रहने की उम्मीद है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी। ऐसे में जहां चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच में अच्छा उछाल देखने को मिला था और तेज गेंदबाज भी प्रभाव डालते नजर आए थे, कानपुर में इसकी उम्मीद नहीं है। इसी वजह से दोनों टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में भी बदलाव देखने को भी मिल सकता है। भारत की तरह बांग्लादेश ने भी अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में सिर्फ दो ही स्पिनर खिलाए थे और तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया था।

भारतीय टीम तीसरे स्पिनर को दे सकती है मौका

कानपुर में धीमी पिच को देखते हुए, भारतीय टीम अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकती है। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के रूप में तीन तेज गेंदबाज नजर आए थे, जबकि इनका साथ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दिया था। तीन तेज गेंदबाजों के कारण भारत को अक्षर पटेल और कुलदीप यादव, दोनों को ही बाहर करना पड़ा था। हालांकि, अब दूसरे टेस्ट में इनमें से एक को मौका मिल सकता है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर या कुलदीप में से कौन प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now