IND vs CAN : कनाडा के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के पास है इतिहास बनाने का मौका, T20I में आज तक नहीं हुआ है ऐसा

USA v India - ICC Men
USA v India - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rohit Sharma Eyes on 200 Sixes vs Canada : भारतीय टीम फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। वैसे तो बारिश की वजह से इस मैच के होने के आसार काफी कम ही हैं लेकिन अगर मुकाबला हुआ तो फिर रोहित शर्मा की निगाहें 200 छक्के के रिकॉर्ड पर रहेंगी। उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए महज 6 छक्के और चाहिए।

रोहित शर्मा इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वो अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 154 मैचों में 194 छक्के लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 173 छक्के लगाए थे। वहीं तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। उनके नाम 119 मैचों में 130 छक्के हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 109 मैचों में 128 छक्के लगाए हैं और 128 छक्कों के साथ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग पांचवें पायदान पर हैं।

रोहित शर्मा के पास इतिहास बनाने का मौका है

इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने का कारनामा नहीं किया है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इस माइलस्टोन तक पहुंचने का अच्छा मौका है। अगर उन्होंने कनाडा के खिलाफ 6 छक्के लगा दिए तो फिर उनके 200 छक्के पूरे हो जाएंगे। हालांकि भारत और कनाडा के बीच मैच होने के आसार काफी कम हैं। अगर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कनाडा के खिलाफ पूरा नहीं हो पाता है तो फिर वो आगे चलकर सुपर-8 के मुकाबलों में इस बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम सुपर-8 में जगह पहले ही बना चुकी है, जबकि कनाडा की टीम बाहर हो चुकी है। इसी वजह से फ्लोरिडा में खेला जाने वाला ये मुकाबला एक औपचारिकता मात्र है। जिस समय इंडिया-कनाडा का मैच होना है, उस समय बरसात हो सकती है। 50 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मैच के दौरान बारिश खलल डालेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now