भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। आखिरी दिन इंग्लैंड ने हालांकि मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की और भारत को जीत के लिए 49 ओवरों में 310 रन बनाने का लक्ष्य दिया और जवाब में भारत ने अपने 6 विकेट गंवा भी दिए थे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को ड्रॉ तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को 117 रन और तीन विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं राजकोट टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी रिकॉर्ड पर: # 2016 में विराट कोहली से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन सिर्फ जो रूट ने बनाये हैं। कोहली ने 81.16 की जबरदस्त औसत से 2029 रन बनाये हैं, वहीं रूट ने 51.32 की औसत से 2207 रन बनाये हैं। # एलिस्टेयर कुक ने हसीब हमीद के साथ पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की और भारत में ये इंग्लैंड के तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत में ये किसी भी टीम की दूसरी पारी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। # 2016 में इंग्लैंड से जॉनी बैर्स्टो, जो रूट और एलिस्टेयर कुक 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इनके बाद इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन मोइन अली के नाम हैं। # इंग्लैंड की तरफ से इस टेस्ट में 4 शतक लगे, वहीं भारत की तरफ से 2 शतक ही लगे। # घर में लगातार 5 टेस्ट जीतने के बाद आखिरकार भारत को इस मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। # विराट कोहली की कप्तानी में अब भारतीय टीम बिना हार के 14 टेस्ट लगातार खेल चुकी है। # एलिस्टेयर कुक ने अपना 30वां शतक लगाया, भारत के खिलाफ ये उनका छठा और भारत में पांचवां शतक था। उन्होंने हाशिम अमला, एवर्टन वीक्स और क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर कुक ने अपना 12वां शतक लगाया और ग्रैहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। # हसीब हमीद ने 82 रनों की पारी खेली और उनकी उम्र में उनसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की तरफ से किसी ने नहीं लगाया था।